बस्ती। फर्स्ट इंटर सिटी मीट आर आई डिस्ट्रिक्ट 13020 दिनांक 267 2020 को जूम ऐप के माध्यम से rotary open opportunity rotary avsar kholta hai के विषय पर किया गया जिसमें रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर के पीआरओ एलके पांडेय को अपना विचार रखने के लिए आमंत्रित किया गया पी आर ओ एल के पांडेय ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस के कारण पूरा देश परेशान है खासकर ग्रामीण अंचल नए सत्र में रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर ने रोटरी चला गांव की नारा दिया है कोरोना के कारण श्रमिक छोटे कामगार अपने परिवार के साथ गांव में आ गए जहां पर इनके बच्चों की शिक्षा स्वास्थ स्वच्छता पोषण करो ना से बचाव की ना जानकारी जागरूकता का अभाव कई ऐसी समस्याएं है इन क्षेत्रों में रोटरी को सेवा करने का तमाम अवसर खुला है सेवा के माध्यम से इनकी परेशानियों को कुछ हद तक कम कर सकते हैं उनके दर्द को बांट सकते हैं बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का कारण बन सकते हैं क्योंकि रोटरी मुस्कुराने का अवसर खोलती है
रोटरी आर आई डिस्ट्रिक्ट 13020 द्वारा फर्स्ट इंटर सिटी मीट का आयोजन,रोटरी क्लब ग्रेटर ने भी शिरकत की