राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में ग़ाज़ियाबाद के सनोवर खान प्रथम, कैफ खान को सांत्वना पुरस्कार


ग़ाज़ियाबाद । राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एम एम एच कॉलेज ग़ाज़ियाबाद के स्वयंसेवक सनोवर खान ने राज्य स्तरीय ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वही एमएमएच कॉलेज के ही कैफ खान ने इसी प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। प्रो. राजेन्द्र सिंह (राजू भैया) विश्विद्यालय प्रयागराज से सम्बंधित लाला लक्ष्मीनारायण डिग्री कॉलेज, सिरसा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 35 से अधिक स्वयंसेवको ने "कोविड-19 के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवको की भूमिका" पर अपने विचार प्रस्तुत किये। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के दो ही स्वयंसेवको ने प्रतिभाग किया था, दोनों ही स्वयंसेवको सनोवर खान ने प्रथम स्थान एवं कैफ खान ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करते हुए महाविद्यालय एवं जनपद का नाम रोशन किया। विजेताओ को कोरोना का प्रभाव खत्म होने के पश्चात एक भव्य कार्यक्रम में पुरुस्कृत किया जाएगा । प्राचार्य डॉ एम के जैन ने विजेताओ को बधाई देते हुए कहा कि एनएसएस स्वयंसेवको पर महाविद्यालय को गर्व है और महाविद्यालय परिवार में ख़ुशी का माहौल है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रकाश चौधरी, डॉ गौतम बैनर्जी, श्रीमती आरती सिंह, डॉ उदारता एवं डॉ गीता ने भी दोनों स्वयंसेवको को बधाई दी।