प्रशिक्षण के बाद,इसका समुचित प्रयोग ही सफलता का पैमाना होता है-बीईओ


बस्ती।मिशन प्रेरणा के अंतर्गत बीआरसी दुबौलिया के परिसर में बुनियादी शिक्षा व्यवस्था सुधारने की जरूरत एवं शिक्षण में सुधार की तकनीकें विषय पर ऑन लाइन प्रशिक्षण हुआ,


हिंदी और गणित से संबंधित लर्निंग आउटकम,बच्चों को सिखाने के लिए गतिविधियां एवं आकलन के तरीके, दैनिक साप्ताहिक और मासिक स्तर पर पाठ्यक्रम को विभाजित कर पाठ योजना बनाना एवं कक्षा को व्यवस्थित करना,कक्षा में उपचारात्मक शिक्षण के लिए बच्चों का चिन्हाकित करना, वर्गीकरण, निरंतर अभ्यास, विस्तृत कार्य योजना बनाकर उन पिछड़े बच्चों की सामान्य अधिगम अधिगम स्तर पर लाने के लिए कक्षा को प्रभावी बनाने के लिए शिक्षण योजना निर्माण पुस्तकालय शिक्षक डायरी एवं आकर्षक कक्षा कक्ष को कैसे इस्तेमाल करें आदि के बारे में प्रतिभागियों को अवगत कराया गया।


यह जानकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी राम बहादुर वर्मा ने देते हुए कहा कि प्रशिक्षण के बाद,इसका समुचित प्रयोग ही प्रशिक्षण के सफलता का पैमाना होता है।


 तकनीकी सहयोग रंजीत साहनी,फुर्तिराम साहू ने दिया।


 प्रशिक्षक और ए.आर.पी के रूप में अनिल कुमार तिवारी,रविशंकर यादव ने विषय वस्तु को बेहतर ढंग से प्रतिभागियों तक पहुंचाने में सफल रहे।


प्रतिभागियों की तरफ से फिड बैक देते हुये कुलदीप सिंह डीटीसी स्काउट ने कहा कि यह प्रशिक्षण निःसन्देह लाभदायक सिद्ध होगा,आवश्यकता इस बात की है कि इसे बच्चों के बीच सहज ढंग से प्रस्तुत किया जाय।


प्रशिक्षण में घनश्याम पाण्डेय,रिंकू कुमार,सत्य प्रकाश सिंह,आभा सिंह, मंजूषा पाण्डेय,कुलदीप सिंह,पुष्पेंद्र कुमार चौधरी,रंजन सिंह, रामपाल सिंह,दिनेश कुमार सिंह,अनिल सिंह,अजय सिंह, अजित प्रताप मौर्य, मीरा वैश्य,रविउल्लाह शाह, दिनेश शुक्ल,अनिल कुमार,पंकज कुमार शर्मा आदि शामिल रहे।