पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह कांग्रेस छोड़ बसपा में शामिल हुए,दिल्ली बसपा कार्यालय पर किया ज्वाइनिंग


गोरखपुर, बस्ती मंडल में कांग्रेस के कद्दावर नेता व यूपी सरकार के पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है। इनके साथ ही भाई बृजकिशोर सिंह डिंपल,पुत्र जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह शानू ने भी कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।


बसपा प्रमुख से दिल्ली में हुई मुलाकात के बाद लिया निर्णय 


बसपा प्रमुख मायावती से दिल्ली में हुई मुलाकात के बाद गुरुवार को पूर्वमंत्री ने सपरिवार कांग्रेस छोड़ दिया है। बातचीत में पूर्व मंत्री ने इसकी पुष्टि की। बताया कांग्रेस पार्टी का न तो कोई सांगठनिक ढांचा है और न कोई फोरम। हर बात के लिए प्रियंका और राहुल गांधी के पास परिक्रमा करनी पड़ती है जिससे वह कार्य करने में ख़ुद को असहज महसूस कर रहे थे।


बसपा में शामिल होने की अटकलें तेज थी 


पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह के बसपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई थी पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह के साथ ही भाई और पुत्र भी बसपा में शामिल होंगे। दिल्ली में हाईलेबल की हुई मीटिंग में सबकुछ तय हो चुका है। बस अधिकारिक घोषणा होना है। बसपा प्रमुख मायावती ने इसके अधिकृत घोषणा के लिए बस्ती की जिला इकाई को निर्देशित कर दिया है। अगले दो तीन दिन में इसकी अधिकारिक घोषणा भी हो जाएगी। बसपा में शामिल होने की चर्चाओं पर पूर्व मंत्री ने कहा चर्चा में दम होता है। फिलहाल हमने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है। इस्तीफा कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी को भेज दिया है।



प्राप्त ख़बरों के अनुसार पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह ने बसपा का दामन थाम लिया है बसपा सुप्रीमो मायावती के दिल्ली पार्टी कार्यालय पर आज ज्वाइनिंग कर लिया, पूर्वांचल में बसपा को मिली मजबूत करने के लिए मायावती ने सौपा कमान, ख़बर है कि जल्द ही और बड़े चेहरे कांगेस को छोड़ कर फिर पुरानी पार्टी की वापसी करेंगे 



वहीं पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता श्री अशोक सिंह ने कहा कि पूर्व बस्ती विधायक एवं पुर्व प्रदेश मंत्री राज किशोर सिंह को 6 वर्ष के लिये पार्टी ने तत्काल प्रभाव से बरखास्त कर दिया l


 


 


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image