न्यूज़ पोर्टल हरियाणा सरकार की विज्ञापन पॉलिसी में पहले से ही हैं शामिल, प्रेस मान्यता भी दी जाएगी ; मुख्यमंत्री


प्रदेश के सभी कलमवीरों ने किया हरियाणा सरकार का धन्यवाद


चंडीगढ़ 6 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (इंदु बंसल):- आज का युग परिवर्तन का युग है। छोटे और मझोले समाचार पत्र के पत्रकारों के हितों के साथ-साथ वेब न्यूज़ पोर्टल ,न्यूज़ वेबसाइट ही नहीं बल्कि फेसबुक और यूट्यूब पर भी रजिस्टर्ड पेजों पर सरकार ने दरियादिली दिखाई है ।


उसके लिए प्रदेश के पत्रकारों ने विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, शिक्षा मंत्री कवंर पाल , प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ साथ हरियाणा सरकार के मीडिया प्रभारी अमित आर्य व हरियाणा सरकार के सलाहकारों का भी आभार व्यक्त किया है।


जिन्होंने वेब न्यूज़ पोर्टल और न्यूज़ वेबसाइटस को भी विज्ञापन पॉलिसी में शामिल करने की घोषणा ही नही की बल्कि अब सरकारी मान्यता देने के द्वार खोल दिए हैं। प्रदेश सरकार ने हालांकि न्यूज़ वेबसाइट और वेब पोर्टल्स के विषय में पहले भी मीडिया पॉलिसी बनाई हुई थी। लेकिन समाचार जगत के कुछ बड़े मगरमच्छ और समाचार जगत के कुछ माफिया टाइप लोग अफवाह फैलाए हुए थे कि न्यूज़ पोर्टल आदि बंद हो जाएंगे ।


आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने सीधे-सीधे घोषणा करके बता दिया है कि न्यूज़ वेबसाइट और न्यूज़ पोर्टल चलाने वाले मीडिया कर्मियों को आत्मनिर्भर बनने से कोई नहीं रोक सकता और हरियाणा सरकार उन्हें विज्ञापन तो देगी ही बल्कि कुछ समय से जो न्यूज़ रिपोर्टर और न्यूज़ वेबसाइट के पत्रकारों को सरकारी मान्यता देने की प्रक्रिया बंद थी अब उसे फिर से चालू किया जाएगा । इस के लिए प्रदेश के सभी कलम वीरों ने हरियाणा सरकार का तहे दिल से आभार व्यक्त किया है।


प्रदेश के इन सभी पत्रकारों ने छोटा सा सुझाव और अनुरोध हरियाणा सरकार से किया है जब न्यूज़ वेब पोर्टल और वेबसाइटों के संबंध में विज्ञापन नीति या सरकारी मान्यता नीति बने उस समय धन्ना सेठों को तरजीह देने की बजाय ईमानदारी व निष्ठा से अपनी कलम चला रहे पत्रकारों का ध्यान रखते हुए ही नीति बनाई जाए।। उक्त जानकारी यमुना नगर के भाजपा मीडिया प्रभारी सुमित गुप्ता और कपिल मनीष गर्ग ने न्यूज़ पोर्टल चला रहे प्रदेश के पत्रकरो को निजी तौर पर दी।


सरकार की इस नीति के बारे में पहले भी प्रदेश के पत्रकारों को इस महत्वपूर्ण जानकारी से राकेश भारतीय पूर्व सब चीफ एडीटर दैनिक जागरण अवगत करवा चुके है।