बस्ती 27 जुलाई 2020 सू०वि०, भारत सरकार के स्वामित्व योजना के अन्तर्गत खेत की खतौनी की तर्ज पर आबादी में घर की ‘घरौनी‘ मिलेगी। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि भारत सरकार के पायलेट प्रोजेक्ट के तहत स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन के लिए भानुपर तहसील के पाॅच गाॅव का चयन किया गया है।
उन्होने बताया कि भारतीय सर्वेक्षण विभाग, राजस्व एवं पंचायती राज विभाग द्वारा संयुक्त रूप से भानुपर तहसील के ब्लाक रामनगर के कोपा, बनटिकरा, असुरैना, डढिया तथा बेदौला में टीम द्वारा सर्वेक्षण किया जायेंगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि स्वामित्व योजना पूरे जिले में लागू की जायेंगी। सर्वे के बाद आबादी में घर के मुखिया को ‘घरौनी‘ प्रपत्र दिया जायेंगा, जिसके आधार पर वह ऋण ले सकेगा। सम्पत्ति को बेचने में यह दस्तावेज काम आयेगा तथा आबादी के झगड़े निस्तारित करने में सहूलियत होगी।
इस संबंध में उप जिलाधिकारी भानुपर नीरज प्रसाद पटेल ने बताया कि पाॅचों गाॅव के लिए टीम का गठन कर दिया गया है। प्रत्येक टीम में तीन लेखपाल, एक ग्राम पंचायत अधिकारी तथा पाॅच सफाई कर्मी होंगे। सर्वेक्षण टीम द्वारा गाॅव के अन्दर एवं बाहरी भाग पर चूना की लाईन बनाई जायेंगी, अक्षांश एवं देशान्तर चिन्हित किया जायेंगा। साथ ही आबादी का नजरी नक्शा तैयार किया जायेंगा। उन्होने बताया कि 27 एंव 28 जुलाई 20 को इन पॉच राजस्व गाॅव में ड्रोन सर्वे का कार्य किया जायेंगा।
-----------