कांग्रेस नेता डा वाहिद अली सिद्दीकी के नेतृत्व में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग यू पी के चेयरमैन शाहनवाज आलम के गिरफ्तारी पर सौंपा ज्ञापन


बस्ती । जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन डा. वाहिद अली सिद्दीकी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने बुधवार को शारीरिक दूरी का पालन करते हुये जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुये मांग किया कि प्रदेश चेयरमैंन शाहनवाज आलम को तत्काल रिहा किया जाय। जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि भाजपा की प्रदेश सरकार अभिव्यक्ति के मौलिक संवैधानिक अधिकारों का गला घोंटकर लोकतांत्रित परम्पराओं का दमन कर रही है।


ज्ञापन सौंपते हुये जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन डा. वाहिद अली सिद्दीकी ने कहा कि प्रदेश चेयरैमैन शाहनवाज आलम को लखनऊ में बिना कोई कारण बतायें हजरतगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वे भाजपा सरकार के जन विरोधी रवैये का लगातार विरोध कर रहे थे। मांग किया कि उन्हें तत्काल रिहा किया जाय। सरकारें नीतियों से चलती हैं, तानाशाही से नहीं। ज्ञापन सौंपने वालों में सभासद मो. सिद्दीक, अलीम अख्तर, मो. नफीस, मो. युसुफ अंसारी, सेराज अहमद, मो. युसुफ उर्फ कल्लन, मो. युनुस, फैज अहमद, मोहसिन, मो. जावेद, देवेन्द्र श्रीवास्तव, सुरेन्द्र मिश्रा, प्रेमशंकर द्विवेदी, बाबूराम सिंह, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ आदि शामिल रहे।


Popular posts
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु दुनिया के सबसे बड़े वर्चुअल कवि सम्मेलन के लिए आमंत्रित
Image