हड़िया ओवर ब्रिज पर हादसे के बाद कार में आग लगी, सवार मामूली रूप से हुए घायल


 


बस्ती: फोरलेन पर पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के हड़िया ओवर ब्रिज पर शुक्रवार को एक कार आगे चल रही पिकअप से टकरा गई। हादसे में कार चालक दिव्यांशु चौबे निवासी टांडा आंबेडकर नगर को मामूली चोटें आईं हैं।


दिव्यांशु गोरखपुर से टांडा जा रहे थे। अभी वह पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के हड़िया ओवरब्रिज पर पहुंचे ही थे कि आगे चल रही पिकअप के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे उनकी कार पिकअप में पीछे से टकरा गई। हादसे के बाद पिकअप चालक पिकअप लेकर फरार हो गया। कांस्टेबल राजीव कुमार ने बताया कि हादसे में कार चालक को मामूली चोंटे आईं हैं। हादसे के बाद कार में आग भी लग गई लेकिन तत्काल उसे बुझा दिया गया।