बीजेपी नेता काजू श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री को पचपेड़िया रोड की समस्या पर पत्र लिखा


बस्ती 16 जुलाई भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व अधिवक्ता मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने बस्ती नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत स्थित पचपेडिया मार्ग के साथ के संबंध में मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी को पत्र के माध्यम से सूचित कर निवेदन किया, मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहा पचपेडिया रोड पर गंदगी के कारण बीमारियां फैल रही हैं। रोगों का विस्तार निरंतर हो रहा है लगातार गंदगी के कारण जानलेवा बीमारी फैलने का खतरा निरंतर बना रहता है पिछले 8 वर्षों से इस सड़क की स्थिति अत्यंत दयनीय है राह चलना मुश्किल हो गया है यहां रह रहे लोगों के परिवारों के ऊपर बीमारी का खतरा हमेशा बना रहता है,आज जहां करोना जैसी घातक बीमारी अपना रूप बदल बदल कर लोगों को संक्रमित कर रही है,वही इस मार्ग पर गंदगी के कारण तमाम प्रकार के संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है जिला प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन को कई बार सूचित किया गया लेकिन कोई स्थाई कार्यवाही ना कर हमेशा औपचारिकता पूरी की जाती है,ऐसे में पार्टी की छवि लोगो में धूमिल हो रही है,इस मार्ग पर जान जाने का खतरा हमेशा बना रहता है। इस बारिश के मौसम में काफी दिनों से सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई हैं और कई महीनों से जलजमाव है,जिसमें मच्छरों के लार्वा पनप रहे हैं और यह संचारी रोगों को आमंत्रित कर रहे हैं। मेरा माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि अभिलंब अगर सड़क का निर्माण नहीं किया गया तो वह दिन दूर नहीं जब मार्ग पर संचारी रोगों का हॉटस्पॉट का केंद्र बन जाएगा, और ज्यादा से ज्यादा लोग संक्रमित हो जाएंगे।


  यह रोड बस्ती शहर को नेशनल हाईवे से जोड़ता है बस्ती शहर का प्रमुख मार्ग है इस रोड पर कई हॉस्पिटल, विद्यालय व बाल सुधार गृह के साथ साथ गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, लखनऊ, डुमरियागंज , पीलीभीत, बहराइच जाने का मार्ग है माननीय आपके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास की दौड़ में पूरे देश में सबसे आगे चल रहा है ऐसे में बस्ती का यह मार्ग विकास से अछूता न रहे। माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन है इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए अतिशीघ्र मार्ग का निर्माण करवाने की कृपा करे का जिससे जनता को आवागमन में सुविधा हो। बस्ती शहर की जनता आपकी आजीवन ऋणी रहेगी।


                        


Popular posts
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image
हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं हमारी पहचान भी है – संचालक तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
भौतिकवादी दौर में मानसिक स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है कविता एवं साहित्य – प्रमोद कुमार
Image