बस्ती :-विधायक दयाराम चौधरी की पहल पर शुरू हुआ पचपेडिया मार्ग का निर्माण


बस्ती । सदर विधायक दयाराम चौधरी की पहल पर शुक्रवार से पचपेडिया सड़क मार्ग का निर्माण आरम्भ हो गया, इससे नागरिकों में प्रसन्नता है। वे बुद्धि शुद्धि यज्ञ स्थल पर पहुंचे, आहुति डाली और कहा कि इस सड़क का निर्माण बहुत पहले हो जाना चाहिये थे, अनेकों बार पहल हुआ, टेण्डर हुआ, टेण्डर निरस्त हुआ। आश्वासन दिया कि इस सड़क को इतना मजबूत और बेहतर बनाया जायेगा कि आये दिन का संकट समाप्त हो। सदर विधायक ने नागरिकों से संवाद बनाते हुये कहा कि सड़क निर्माण के दौरान स्वयं भी निगरानी रखे, गुणवत्ता में कमी हो तो उन्हें सूचना दें।


विधायक दयाराम चौधरी ने नागरिकों से कहा कि बरसात का समय है, गड्ढे को पाटकर फिलहाल दुरूस्त करा दिया जायेगा और बरसात समाप्त होते ही सड़क निर्माण शुरू हो जायेगा, तब तक क्षेत्र के लोग धैर्य बनाये रखे।


बुद्धि शुद्धि यज्ञ में शामिल आनन्द राजपाल, प्रमोद तिवारी, राम प्रताप सिंह, ब्रम्हदत्त पाण्डेय, राना दिनेश प्रताप सिंह, राजेश्वर तिवारी, वृजकिशोर पाठक, शैलेष पाण्डेय, मुरली तिवारी, हरि निषाद, आनन्द राव राठौर आदि ने विधायक दयाराम चौधरी के पहल की सराहना करते हुये कहा कि उन्होने समस्या को गंभीरता से लिया। अब भरोसा हो गया है कि बेहतर सड़क निर्माण होगा। 


सड़क निर्माण शुरू होने के अवसर पर सदर विधायक दयाराम चौधरी के साथ अजय कुमार श्रीवास्तव, राजन पाण्डेय, जगदम्बा चौधरी, श्याम भवन, धर्मराज मौर्या, लालचंद चौधरी आदि शामिल रहे।


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image