बस्ती। हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी अज्जू हिंदुस्थानी की बहन कोरोना से संक्रमित थी, उनका इलाज ओपेक चिकित्सालय कैली में चल रहा था, अचानक शुक्रवार की शाम को उनकी भी तबियत गंभीर हो गई, गम्भीरावस्था में उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। लखनऊ ले जाते समय फैजाबाद के पास उनकी मौत हो गई। विधि का ऐसा क्रूर विधान कि रक्षाबंधन से दो दिन पूर्व भाई बहन का एक ही दिन में करीब छः घंटे के अंतराल में मौत हो जाने से जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को ही करीब साढ़े तीन बजे कोरोना पाजिटिव अज्जू हिंदुस्तानी की भी संजय गाँधी पीजीआई लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई है।
समाज के सभी वर्गों में इस दुखद घटना से गहरा शोक व्याप्त हो गया,दोनों भाई बहन समाज में गहरा प्रभाव रखते थे उनके निधन से हिन्दू समाज काफी मर्माहत है