बस्ती 24 जुलाई 2020 सू०वि०, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कोटेदारों के खाते में उनके द्वारा वितरित निःशुल्क खाद्यान का मूल्य एक सप्ताह में भेजने के लिए निर्देश दिया है। वे कैम्प कार्यालय में सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान अप्रैल, मई एवं जून माह में सभी कोटेदारों द्वारा अन्त्योदय, पात्रगृहस्थी, मनरेगा जाब कार्ड धारक, श्रम विभाग तथा नगर निकाय के श्रमिको को निःशुल्क खाद्यान वितरित किया गया था। उन्होने अपने पास से धनराशि का चालान जमा कर खाद्यान का उठान किया था। खाद्यान का वितरण उन्होने पात्र व्यक्तियों में समय से पूरा किया। उस समय उन्हें आश्वासन दिया गया था कि धनराशि प्राप्त होने पर उनके खाते में भेजी जायेंगी। बकाये की धनराशि अब शासन के आपदा राहत कोष से प्राप्त हो गयी है जिसे सीधे उनके खाते में एक सप्ताह में भेज दिया जायेंगा। जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र ने बताया कि अप्रैल माह की धनराशि का भुगतान पूर्व में किया गया था परन्तु धनाभाव के कारण मई एवं जून माह की धनराशि नही दी गयी थी। इस मद में अब 02 करोड 90 लाख प्राप्त हुआ है, जिसके भुगतान की कार्यवाही की जा रही है।
समीक्षा में जिलाधिकारी ने पाया कि प्रवासी श्रमिको को जुलाई एंव अगस्त माह में भी निःशुल्क खाद्यान वितरण किया जायेंगा। 23 जुलाई तक कुल 227 श्रमिक कार्डधारको को खाद्यान वितरित किया गया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण खाद्यान योजना के अन्तर्गत माह जून में कुल 97.16 प्रतिशत खाद्यान वितरित किया गया है।
जिलाधिकारी ने अन्त्योदय कार्ड धारको का जाॅच, राशन कार्ड बनाये जाने की स्थिति, राशन कार्ड में आधार फीडिंग एवं सीडिंग, ई-पास मशीन की उपलब्धता एवं उसकी समस्या निस्तारण, आईजीआरएस शिकायतों का निस्तारण तथा रिक्त दुकानों की समीक्षा किया। समीक्षा में उन्होने पाया कि एक भी सदस्य का आधार फीड न होने के कुल 90 तथा आधार सीड न होने के 5242 राशन कार्ड है। उन्होने यह कार्य शतप्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिले में 98.89 प्रतिशत राशन कार्ड का आधार फीडिंग तथा 97.30 प्रतिशत आधार सीडिंग पूरा कर लिया गया है।
बैठक में जिलाधिकारी ने विपणन शाखा के रोस्टर के अनुसार खाद्यान निर्गत करने, उचित दर विक्रताओं को तौलकर खाद्यान देने, गोदामो पर इलेक्ट्रनिक काॅटा की स्थिति, एमडीएम के भुगतान की स्थिति तथा डोर स्टेप डिलेवरी की समीक्षा किया। इसमें डिप्टी आरएमओ गोरखनाथ तिवारी तथा सभी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक एवं विपणन निरीक्षक उपस्थित रहें।
-----------