बस्ती :- ए सीजेएम 2 के कोर्ट का पेशकार परिवार सहित कोरोना पॉजिटिव,2 दिन के लिए कोर्ट बंद,अधिवक्ता रवि प्रताप सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने एक सप्ताह के लिये न्यायालय परिसर सील करने की मांग


बस्ती 06 जुलाई 2020 सू०वि०, जनपद न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश तिवारी ने अपर सीजेएम न्यायालय में कार्यरत रीडर का कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव पाये जाने के कारण दिनांक 06 जुलाई एवं 07 जुलाई 2020 को न्यायिक अधिष्ठान के समस्त न्यायालय एवं कार्यालय को बंद करने का आदेश दिया है। इस दौरान पूरे न्यायालय परिसर, न्यायालय कक्ष तथा कार्यालयों को सम्पूर्ण रूप से सेनेटाइज किया जायेगा। उक्त अवधि में बेल एवं रिमाण्ड का कार्य अवकाश के दिनों के ही तरह किया जायेगा। उन्होंने बताया कि दिनांक 6-7-2020 को नियत वादों की सुनवाई 6-8-2020 तथा दिनांक 7-7-2020 के वादों की सुनवाई 7-8-2020 को की जायेगी।



 उन्होंने बताया कि कोर्ट दो दिन तक एहतियातन बंद रहेगा. परंतु अधिवक्ता रवि प्रताप सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने कम से कम एक सप्ताह के लिए कचहरी को सील करने की मांग की है !


कोर्ट एरिया को सैनिटाइज कराया जा रहा है। सिविल कोर्ट के सभी कर्मियों को होम क्वारंटीन किया गया। सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है। कोरोना पॉजिटिव को ओपेक चिकित्सालय स्थित आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया है। प्रभारी सीएमओ डॉ. फखरेयार हुसैन ने बताया कि उक्त के अलावा सोमवार को दो और पॉजिटिव मरीज आए हैं।



पूर्व सदस्य प्रत्याशी बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश एंव पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रत्याशी महामन्त्रीं सिविल बार एसोसिएशन बस्ती ने जिला न्यायालय में पेशकार समेत परिवार के चार अन्य सदस्यों को कोरोना पॉजिटिब मरीज पाये जाने पर अधिवक्ताओं से धैर्य बरतने की अपील करते हुये कहा कि अधिवक्ता बहुत ही आवश्यक होने पर ही न्यायालय पहुँचे, सुरक्षा आपके ही हाथों में है ! उन्होनें मा०जनपद न्यायाधीश महोदय से कोर्ट के कर्मचारियों और अधिवक्ताओं की कोरोना टेस्टिंग की माँग करते हुये कचहरी प्रागंण को दो दिनों के लिये नही अपितु सप्ताह भर के लिये बन्द करने की भी अपील की !


Popular posts
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
देश राज नारंग इंटर कॉलेज वाल्टर गंज के प्राचार्य ने विभागीय अधिकारियों एव शिकायतकर्ता के विरूद्ध कोर्ट जाने की धमकी दी, कहा बिना वज़ह परेशान किया जा रहा है
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image