विद्युत डिपार्टमेंट के जेइ सहित अन्य पॉजिटिव मिलने से विभाग में हडकंप


बस्ती , बिजली विभाग के जेई सहित दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। दोनों की जांच जिला अस्पताल में ट्रूनेट मशीन से कराई गई थी। जेई को मेडिकल कॉलेज व दूसरे को एल-वन हास्पिटल रुधौली में भर्ती कराया गया है। बलिया निवासी बनकटी ब्लॉक में तैनात 24 वर्षीय जेई को खांसी, बुखार आदि की शिकायत पर जिला अस्पताल में रविवार को भर्ती कराया गया था। कोरोना के लक्षण देखते हुए उनकी जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज बस्ती के ओपेक चिकित्सालय कैली में भर्ती कराया गया।                


दूसरा कोरोना पॉजिटिव केस रेलवे स्टेशन स्थित, पुरानी बस्ती थाना रोड का है। यहां का एक 40 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव मिला है। इसकी भी रैंडम जांच जिला अस्पताल में ट्रूनेट से कराई गई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद उसे एल-वन रुधौली में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिला अस्पताल से रिपोर्ट मिलने के बाद पॉजिटिव मिले दोनों लोगों के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस किया जा रहा है। उन्हें क्वारंटीन कराने के साथ ही सैनेटाइजेशन आदि की कार्रवाई कराई जा रही है। अवर अभियंता के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से विभाग में हड़कंम मचा हुआ है। वितरण खंड तृतीय के एसडीओ तृतीय ने अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि उपकेंद्र देईसाड़ व अतिरिक्त चार्ज महसों उपकेंद्र के जेई की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है। उनके संपर्क में और भी अधिकारी-कर्मचारी आए हैं। ऐसे में सभी की कोरोना जांच कराया जाना जरूरी है। विभाग का कहना है कि जेई विभागीय बैठकों और सामान्य रूप से अधिकारियों के कार्यालय में आते-जाते रहे हैं। शनिवार को आयोजित संगठन की बैठक में भी वे शामिल हुए थे। 


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image