उत्तर प्रदेश में एक दिन मे आए 500 से ज्यादा कोरोना केस, मरीजों का आंकड़ा 13 हजार पार


देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब उत्तर प्रदेश में एक दिन में पांच सौ से ज्यादा कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है.


अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 503 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में कोरोना के 13 हजार से ज्यादा मरीज हो चुके हैं. यूपी में अब तक 13119 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया जा चुका है.


उत्तर प्रदेश में अब कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 4858 हो गई है. वहीं अब तक उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 7875 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से रिकवरी रेट 60 फीसदी है. वहीं राज्य में 20 नई मौतों के साथ कोरोना वायरस के कारण अब तक 385 लोगों की मौत हो चुकी है.


प्रदेश में शुक्रवार को 14236 सैम्पल की जांच की गई है. वहीं अब तक 4,39,438 लोगों का टेस्ट किया गया है. इसके अलावा आइसोलेशन वार्ड में 4868 लोग रखे गए है, जिनका अलग-अलग हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. वहीं फैसिलिटी क्वारनटीन में 7450 लोगों को रखा गया है. इन का सैम्पल लिया गया है. जांच कराई जा रही है. अगर संक्रमण पाया जाएगा तो इलाज होगा.


आरोग्य सेतु एप से किया अलर्ट


साथ ही आरोग्य सेतु एप से 77246 लोगों को अलर्ट जारी हुआ है. उनको अलर्ट करके फोन पर हालचाल लिया गया है. आशा वर्कर ने अब तक 15,91,305 प्रवासी मजदूरों को ट्रैक किया है और हालचाल पूछ रही हैं. इनमें से 1413 लोगों में लक्षण पाए गए हैं. इनमें 945 का टेस्ट कराया गया हैं, जिसमें से 156 पॉजिटिव भी आए हैं.


किस जिले में ज्यादा केस?


उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण आगरा सबसे ज्यादा प्रभावित है. आगरा में 1023 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुका है. इसके अलावा नोएडा में 913, कानपुर में 686, मेरठ में 614, गाजियाबाद में 601 और लखनऊ जिले में 567 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है .