बस्तीः बांसी रोड पर ढोरिका में स्थित श्रीकृष्णा मिशन हॉस्पिटल की स्टाफ नर्स रोशनी सिंह और स्वीपर रफीक की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है।
मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से यहां 17 जून को दी दर्जन से ज्यादा डाक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ समेत करीब 28 की सैम्पलिंग हुई थी। जिसमे 2 रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य महकमे से लेकर अस्पताल प्रबंधन तक हर जगह खलबली मच गयी बताया गया कि एसीएमओ सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर अस्पताल को सील करने की कार्यवाही कर रहे हैं। मौके पर पहुंचकर देखा गया तो यहां सबकुछ सामान्य था। अस्पताल पूर्ववत चल रहा था।
अस्पताल के डाक्टर अज़ीज ने कहा जिस स्वीपर की लाकडाउन के कारण 28 मार्च को छुट्टी दे दी गयी थी उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आयी है,औार समय समय पर अस्पताल परिसर को रोज सेनेटाईज भी किया जा रहा है, इस प्रकरण में 28 मार्च के बाद वह स्वीपर अस्पताल में सेवायें नही दे रहा था। रही बात स्टाफ नर्स की अस्पताल में रोशनी सिंह नाम की कोई नर्स नहीं है, जिस महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव बतायी जा रही है वो तो वह पूर्व में बस्ती में तैनात सेवानिवृत्त चिकित्सक डा. एसके सिंह की बहू है। वह इस अस्पताल में स्टाफ नर्स नही है न ही इस अस्पताल से उनका कोई सम्बंध है । फिलहाल अस्पताल या अस्पताल का कोई विभाग सील नही किया गया है।
इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन ने आगे बताया कि श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल सील होने की खबर पूरी तरह भ्रामक है कुछ दिन पूर्व श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल में कोविड-19 के लिए सरकारी टीम हॉस्पिटल आई थी। जिसमें सभी स्टाफ का सैंपल भेजा गया था सेंपलिंग मे बाहर से आए दो व्यक्तियों ने हॉस्पिटल में अपना सिंपल दिया है 3 दिन बाद श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल की स्टाफ की रिपोर्ट आई जिसमें सभी लोग नेगेटिव पाए गए जबकि बाहर से आए दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। उनका इस हास्पिटल से कोई लेना-देना नहीं है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सेम्पलिंग वाले कमरे को 48 घंटे के लिए हॉस्पिटल प्रशासन बंद कर दिया है।