शिक्षक समस्याओं का निस्तारण नही करते डीआईओएस-संजय द्विवेदी, समस्याओं को लेकर जेडी से मिला माध्यमिक शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल


बस्ती। शनिवार को शिक्षक समस्याओं के निस्तारण को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी के नेतृत्व में संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी से मिला। श्री द्विवेदी ने अवगत कराया कि संत कबीर नगर जनपद में शिक्षकों के पदोन्नति, चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान की पत्रावलियों का निस्तारण नहीं किया जा रहा है। तदर्थ प्रधानाचार्य को 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी वेतन नहीं दिया जा रहा।


           श्री द्विवेदी ने बताया कि कृषक औद्योगिक इंटर कॉलेज हरिहरपुर में प्रधानाचार्य भूपेंद्र कुमार की पदोन्नति व वेतन संबंधी पत्रावली 1 वर्ष से लंबित पड़ी है। विद्यालय के सहायक अध्यापक अनिल पासवान व सुरेंद्र कुमार के चयन वेतनमान की पत्रावली भी लंबित पड़ी है। 



               उन्होंने बताया कि सीताराम इंटर कॉलेज सिरसी में प्रबंधक द्वारा शिक्षकों का निरंतर उत्पीड़न किया जा रहा है। डीआईओएस के द्वारा उच्चाधिकारियों के पत्रों का जवाब जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नहीं दिया जा रहा है। कई प्रबंधकों को संरक्षण देकर शिक्षकों का उत्पीड़न कराया जा रहा है। हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज खलीलाबाद में प्रधानाचार्य को पदभार नहीं दिया जा रहा है। उमरिया बाजार व गन्ना विकास इंटर कालेज का प्रकरण भी लंबित पड़ा है।


           उन्होंने बताया कि पीबी बालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य का वेतन छः माह से रोका गया है। अनुचर प्रमोद कुमार के पदोन्नति की पत्रावली भी कार्यालय में लंबित पड़ी है।शिक्षकों का एरियर, बोर्ड परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओ के मूल्यांकन का बकाया अवशेष का भुगतान नहीं किया जा रहा है।


        इस दौरान गिरिजानंद यादव, मोहिबुल्लाह खान, भूपेंद्र कुमार, अनिल पासवान, सुरेंद्र कुमार, जय चन्द्र यादव, महेश राम, विंध्याचल सिंह, अभिषेक शर्मा, जितेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।


 


 


 


🙏🙏🙏


Popular posts
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
देश राज नारंग इंटर कॉलेज वाल्टर गंज के प्राचार्य ने विभागीय अधिकारियों एव शिकायतकर्ता के विरूद्ध कोर्ट जाने की धमकी दी, कहा बिना वज़ह परेशान किया जा रहा है
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image