नई दिल्ली, 25 जून: एमपी में इस सप्ताह सोमवार को कुछ पुलिस अधिकारियों के तबादले हुए, जिसमें एक नाम की खूब चर्चा हो रही है, ये नाम है आईपीएस सीमाला प्रसाद की, दरअसल उनका नाम के चर्चा में इतना हो रहा है, क्योंकि पुलिस महकमे के लिए वे अलग कामों की वजह से भी होना चाहिए, उनका बॉलीवुड कनेक्शन उन्हें अन्य पुलिस अधिकारियों से अलग करता है।
ड्यूटी ज्वाइन करनी है
एक लीडिंग वेबसाइट की टीम ने सीमाला प्रसाद से संपर्क किया, उन्हें उनके फिल्मी करियर के बारे में बात करने की कोशिश की, हालांकि वह ज्यादा तो नहीं बोली वे इन बातों को टालने लगे, उन्होने कहा कि अब ये सब पुरानी बातें हो गई हैं, वर्तमान में ड्यूटी ज़वाहिनी चाहिए।
2011 सलाखों की आईपीएस
सीमाला प्रसाद 2011 सलाखों की आईपीएस अधिकारी हैं, इससे पहले उनका चयन एमपी पीएससी में हुआ था, बतौर डीएसपी उन्होने नौकरी भी जावइन कर ली थी,
हालांकि उन्हें उनकी मंजिल कुछ कुछ और ही थी, इसलिए उन्होने सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू की और 2011 सलाखों में आईपीएस अधिकारी बनीं।
एमपी की बेटी पूर्व आईएएएस अधिकारी और सांसद डॉ। भागीरथ प्रसाद और साहित्यकार मेहरुन्निसा परव की बेटी सीमा को प्रशासनिक अनुभव और प्रदर्शन कला विरासत में मिली है,
स्कूल से दिनों से ही वो डांस और एक्टिंग में भाग लेती थी, उन्होने पहले प्रयास में ही पीसीएस परीक्षा में सफलता हासिल की, पहली नियुक्ति रतलाम डीएसपी की तौर पर मिली, हालांकि उनकी मंजिल सिविल सर्विसेज थी, सो उन्होने तैयारी जारी रखी और 2011 में सफलता भी हासिल कर ली।
एक्टिंग है शौक
आईपीएस बनने के बाद भी सीमाला के अंदर एक कलाकार जिंदा है, उन्होने डायरेक्टर जैगम इमाम की फिल्म अलिफ में एक किरदार किया था,ये फिल्म नवंबर 2016 में ऑस्ट्रेलिया में इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ क्वींसलैंड में बतौर वर्ल्ड प्रीमियर प्रदर्शित हुई, साथ ही भारत में फरवरी 2017 में रिलीज हुई।