संतकबीरनगर 5 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल केस 135 मृतक 6,एक्टिव केस 75 ठीक हुए 54


संतकबीरनगर 5 जून जिले में शुक्रवार बी आर डी मेडिकल कालेज से आए रिपोर्ट में 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं।साथा व्लाक के सुकरौली की 55 वर्षीय महिला जैनु बानो,हबी हुसेन( 19),उबैदुल्लाह (26),महबूब (20) ,तथा अमर नाथ (41 )महुली कोरोना पाजिटिब है जिसमे चार लोग यल वन खलीलाबाद में तथा अमर नाथ को बी आर डी मेडिकल कालेज में में इलाज चल रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए अपर सी यम ओ मनोज झा ने बताया कि जनपद में कुल 5 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है। अब तक कुल 135 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है। जबकि छह संक्रमित की मौत हो चुकी है।जनपद में कुल 75 ऎक्टिव केस है।हिन्दुस्थान समाचार/महेंद्र


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
देश राज नारंग इंटर कॉलेज वाल्टर गंज के प्राचार्य ने विभागीय अधिकारियों एव शिकायतकर्ता के विरूद्ध कोर्ट जाने की धमकी दी, कहा बिना वज़ह परेशान किया जा रहा है
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image