बस्ती । अबुल खैर ट्रस्ट के मुतवल्ली एवं बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज के प्रबंधक मो. अकरम और सीओ कलवारी अनिल सिंह, एसआई शिकायत प्रकोष्ठ पूनम श्रीवास्तव ने मंगलवार को बुजुर्गों में राहत किट का वितरण किया। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के बाद से ही लगातार जरूरतमंदों की सेवा का सिलसिला जारी है।
वृद्धा आश्रम के वृद्ध जनों को असुविधा न होने पाये इसलिये सहयोग चरणबद्ध ढंग से लगातार जारी रखा जायेगा। कोरोना संकट काल में असहायों की मदद करना चाहिए।
बनकटा स्थित वृद्धा आश्रम में पहुंचे समाजसेवी ने खाद्य सामग्री के अलावा कपड़ा, प्लेट, मास्क, बिस्किट, तेल, साबुन, दंत मंजन आदि का वितरण किया। इस दौरान हामिद, फैजान मौजूद रहे।