राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश द्वारा ई-पत्रिका "सार्थक कदम" का किया गया विमोचन


गाज़ियाबाद । राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश द्वारा उत्तर प्रदेश के हजारों स्वयंसेवको, कार्यक्रम अधिकारियों एवं कार्यक्रम समन्वयकों को समर्पित ई-पत्रिका "सार्थक कदम" का विमोचन क्षेत्रीय निदेशक डॉ अशोक श्रोती एवं राज्य संपर्क अधिकारी डॉ अंशुमालि शर्मा द्वारा किया गया। डॉ अंशुमालि शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न संकट से एन एस एस ने राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई है और यह पत्रिका एन एस एस के कार्यो को संजोने और आगे बढ़ने की दिशा में एक सार्थक कदम है । तत्पश्चात डॉ अशोक श्रोती द्वारा पत्रिका के विमोचन की घोषणा की गई. अपने संबोधन में उन्होंने संवाद के हर स्तर को कायम रखते हुए, नई जीवन शैली अपनाकर आत्मनिर्भर भारत के लिए आगे आकर कार्य करने का आव्हान किया। ई पत्रिका के संपादक ड़ॉ प्रकाश चौधरी, कार्यक्रम अधिकारी, एम एम एच कॉलेज गाज़ियाबाद ने पत्रिका को ज़ूम पर प्रदर्शित करते हुए कहा कि एन एस एस स्वयंसेवकों ने इस दौर में पूरे साहस और संकल्प के साथ मेहनत की ही जिसकी संस्तुति आज मुख्यमंत्री कार्यालय, जनप्रतिनिधि और प्रशासन कर रहा है. इस ई न्यूज़लेटर के माध्यम से हम अपने प्रयासों का डॉक्यूमेंटेशन कर पाएंगे और स्वयंसेवको की मेहनत को उचित मंच दे पाएंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि यह ई प्रकाशन प्रत्येक माह की 10, 20 व 30 तारीख को प्रकाशित किया जाएगा. मीटिंग का संचालन सम्पादक मंडल से डॉ बाला लखेन्द्र, एन एस एस कार्यक्रम समन्वयक, बनारस विश्विद्यालय ने किया । अंत मे डॉ मंजू सिंह, एन एस एस कार्यक्रम समन्वयक, इलाहाबाद विश्विद्यालय और डॉ सौरभ मनी, कार्यक्रम समन्वयक, दयालबाग विश्विद्यालय द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया । इस ज़ूम मीटिंग उत्तर प्रदेश विभिन्न जिलों के सौ से अधिक एन एस एस कार्यक्रम समन्वयक, जिला नोडल अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे।