पान मसाले के कई अवैध कारोबारी गिरफ्तार, एक के पास पाकिस्तानी पासपोर्ट,एक साल से चल रहा था धंधा


नई दिल्ली। डीआरआई विभाग की टीम ने जाली तरीके से पान मसाले का अवैध कारोबार करने वाले एक ऐसे गिरोह का भंडा फोड़ किया है जो पान मसाले का कारोबार सरकार की आँखों में धूल झोंककर चलाया जा रहा था। मामला इंदौर से सामने आया है जहाँ .डीआरआई विभाग ने छापे मारी की और 2.25 करोड़ का पान मसाला और तंबाकू और 67 लाख रुपये नकद बरामद किये है। इस मामले में टीम ने एक पाकिस्तानी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।


डीआरआई विभाग को मुखबिरों से लगातार यह सूचना मिल रही थी की कुछ लोग इंदौर में पान मसाले और तंबांकू का अवैध कारोबार कर रहे है और सामान की सप्लाई मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र समेत आस-पास के राज्यों में की जा रही है।इस अवैध कारोबार के जरिये सरकार को करोडो रूपए का नुक्सान पहुँचाया जा रहा है। मुखबिरों की सूचना पर डीआरआई टीम ने इंदौर में पांच जगहों पर छापेमारी कर 2.25 करोड़ रुपये का सामान और 67 लाख रुपये नकद बरामद किये।


डीआरआई विभाग के अनुसार पान मसाले का यह अवैध कारोबार बीते एक वर्षो से चल रहा था और यह गिरोह अब तक सरकार को 18. 8 करोड़ जीएसटी नुक्सान पहुंचा कर 40 करोड़ का पान मसाला बेच चुका है।छापे मारी में टीम एक व्यक्ति को गिरफ्तार में लिया है जिसके पास से पाकिस्तान का पासपोर्ट बरामद हुआ है। इसके अतिरिक्त इस मामले में कारवाई करते हुये 3 संपति, 5 बैंक खाते भी अटैच कर लिए हैं।