निजी विद्यालयों द्वारा जबरिया फीस वसूली पर रोक लगाने की मांग, शिवसेना ने ज्ञापन दिया


बस्ती। शिव सेना के जिला संयोजक प्रमोद पाण्डेय के नेतृत्व में शिव सैनिकों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को 3 सूत्रीय ज्ञापन देकर कोरोना संकट काल में निजी विद्यालयों द्वारा जबरिया फीस वसूली पर रोक लगाकर स्पष्ट शासनादेश निर्गत करने की मांग किया गया। 


ज्ञापन सौंपते हुये प्रमोद पाण्डेय ने कहा कि लॉक डाउन के कारण अनेक परिवारों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। ऐसे विकट समय में बस्ती जनपद के अनेक निजी विद्यालय, शिक्षण संस्थान अभिभावकों पर मार्च, अप्रैल, मई, जून माह 2020 का फीस जमा करने, हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम न आने के बावजूद कक्षा 11 में नाम लिखाने हेतु लगातार दबाव बना रहे हैं। इससे लोग काफी हैरान व परेशान हैं। इस पर रोक लगाया जाय।


तीन सूत्रीय ज्ञापन में कोरोना संकट काल में निजी विद्यालयों द्वारा जबरिया फीस वसूली पर रोक लगाने, निजी विद्यालयों द्वारा 4 माह की फीस माफ किये जाने, किसी भी निजी विद्यालय में फीस न जमा करने पर अभिभावकों, छात्रों का उत्पीड़न न किया जाने और नाम काटे जाने आदि की मांग शामिल है। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से शिव सेना के जिला उपाध्यक्ष शुभम शर्मा, युवा शिवसेना जिलाध्यक्ष अरूण शर्मा, विनोद आर्य, विजय कुमार आदि शामिल रहे।


Popular posts
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
देश राज नारंग इंटर कॉलेज वाल्टर गंज के प्राचार्य ने विभागीय अधिकारियों एव शिकायतकर्ता के विरूद्ध कोर्ट जाने की धमकी दी, कहा बिना वज़ह परेशान किया जा रहा है
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image