नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्कर मिश्रा एवं बीजेपी अध्यक्ष महेश शुक्ला ने अधिवक्ताओं में मास्क सेनेटाईजर भेट कर उनके योगदान को सराहा


बस्ती। कोरोना वायरस के मद्देनजर कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं की सुरक्षा हेतु नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री पुष्कर मिश्र एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री महेष शुक्ला ने अधिवक्ताओं एवं आम जनमानस में माॅस्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया।


श्री पुष्कर मिश्र ने कहा कि कोरोना संक्रमण को स्वच्छ और सुरक्षित रहकर ही दूर किया जा सकता है अब बाजार भी खुल गया है लोगों का आवागमन भी जारी हो गया है सिर्फ इतना ही नहीं हुआ देष में संक्रमण भी बढ़ रहा है ऐसे में हम और आप एक दूसरे को कैसे बचायेंगें इसके लिए जरूरी है ती हथियार सामाजिक दूरी, माॅस्क और सेनेटाइजर जिसकी जरूरत हर किसी को है। कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव के लिए लोगों के बीच माॅस्क और सेनेटाइज वितरण किया जा रहा है ऐसी परिस्थिति में कोरोना वायरस को मात देने के लिए आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है।


इसी क्रम में नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रूपम मिश्रा के सहयोग से भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष श्रीमती संध्या दिक्षित के द्वारा पुराना डाकखान वार्ड के हरिजन बस्ती में लोगों को कोरोना वायरस जैसी महामारी के बचाव के लिए जागरूक करने के साथ-साथ लोगों के बीच में माॅस्क और सेनेटाइजर का वितरण किया गया।


वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सभासदगण विपिन राय, परमेष्वर शुक्ला, सोनू पाण्डेय, नवीन श्रीवास्तव, डब्लू सोनकर भाजपा नेता सतीष सोनकर, पंकज श्रीवास्तव, वैभव पाण्डेय, संजय उपाध्याय, लवकुष चैबे, प्रत्यूष विक्रम सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता फूलचन्द्र पाण्डेय, राकेष मिश्रा, परषुराम यादव, रवि प्रकाष गिरी, रवि चन्द्र त्रिपाठी, सत्येन्द्र पाण्डेय, प्रदीप पाण्डेय, प्रदीप तिवारी, उपेन्द्र पाण्डेय, नितिन कुमार पाण्डेय, रामचन्द्र उपाध्याय, लालेन्द्र कुमार त्रिपाठी, वीरेन्द्र सिंह, विजय प्रकाष गोस्वामी, अखिलेष मिश्र, राजकुमार सहित तमाम अधिवक्तागण एवं आम जनमानस उपस्थित रहे।


Popular posts
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image
काव्य विभूति सम्मान से अलंकृत हुए —कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image