मनरेगा के अंतर्गत जिले के 1235 ग्राम पंचायतों में से 1221 में चल रहे हैं कार्य,157294 श्रमिको को मिला है काम:- डीएम बस्ती


बस्ती 13 जून 2020 सू०वि०, महात्मा गांधी रोजगार गारन्टी (मनरेगा) योजना के अंतर्गत जिले के 1235 ग्राम पंचायतों में से 1221 में कार्य चल रहे हैं। इसमें 157294 श्रमिको को काम मिला है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है।


         उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 160022 श्रमिकों को रोजगार देने का लक्ष्य है। प्रति ग्राम पंचायत औसतन 127.36 कामगारों को कार्य दिया जा रहा है।


       उन्होंने बताया कि बहादुरपुर के सभी 91, कप्तानगंज के सभी 63, गौर के सभी 111, सल्टौआ गोपालपुर के सभी 99, बस्ती सदर के सभी 107, दुबौलिया के सभी 63, बनकटी के सभी 92 तथा रुदौली ब्लॉक के सभी 75 ग्राम पंचायतों में कार्य चल रहे हैं।


           उन्होंने बताया कि हरैया ब्लाक के 92 में से 89, रामनगर के 91 में से 90, कुदरहा के 78में से 77, विक्रमजोत के 79 में से 77, साऊघाट के 87 में से 84, परसरामपुर के 107 में से 103 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के अंतर्गत कार्य चल रहा है। शेष 14 गांव में कार्य प्रारंभ कराने के लिए संबंधित बीडीओ को निर्देश जारी किए गए हैं।


         जिलाधिकारी ने बताया कि श्रमिकों को कार्य देने का प्रतिदिन का लक्ष्य पूरा करने के लिए भी सभी बीडीओ को निर्देशित किया गया है। हरैया ब्लाक में 13583, बहादुरपुर में 14996, रामनगर में 10364 , कुदरहा में 17518, गौर में 12883, सल्टौआ गोपालपुर में 13319, परसरामपुर में 14821, बनकटी में 15693 कामगारों को प्रतिदिन काम दिया जा रहा है।


     उन्होंने बताया कि कप्तानगंज में 6813, विक्रमजोत में 7105, साऊघाट में 7671, दुबौलिया में 7569, तथा रुधौली ब्लाक में 7779, बस्ती सदर में 9908 कामगारों को प्रतिदिन कार्य दिया जा रहा है। इन सभी खंड विकास अधिकारियों को कामगारों को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कार्य उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
देश राज नारंग इंटर कॉलेज वाल्टर गंज के प्राचार्य ने विभागीय अधिकारियों एव शिकायतकर्ता के विरूद्ध कोर्ट जाने की धमकी दी, कहा बिना वज़ह परेशान किया जा रहा है
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image