महादेवा विधायक रवि सोनकर ने किया तटबन्ध का निरीक्षण, कार्य में गुणवत्ता लाने के दिए निर्देश


 बनकटी/बस्ती। कुदरहा विकास क्षेत्र के मटियरिया गॉव के सामने बाढ़ खंड विभाग द्वारा करायें जा रहें कार्यों का स्थलीय निरीक्षण महादेवा विधायक ने किया। कार्य में अनिमियतता देख बाढ़ खंड के अधिकारियों को गुणवत्ता युक्त कार्य कराने के निर्देश दिए ।


   शुक्रवार को महादेवा विधायक रवि सोनकर कलवारी -रामपुर तटबंध पर पहुँचे और चल रहें पिचिंग व ऐपरन के कार्यों को गहनता से देखा । पीचिंग में लगाए गए बोल्डर की मोटाई कम होने पर बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार को चल रहें कार्यों की जाचँ कराने के निर्देश दिए।साथ ही साथ गुड़वत्ता युक्त कार्य कराने को कहा । अधिशासी अभियंता ने सहायक अभियंता एस एन सिंह से कहा कि कार्यो की जाचँ कर पुनः कार्य कराने के निर्देश दिए।


मौके पर भाजपा नेता विश्नु शुक्ल ,राजेन्द्र,संभु मिश्र, रवि,राजेश यादव ,अवर अभियंता पी के पांडेय,आर के नायक , पी० एन गुप्ता,सोक्क यादव ,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image