बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन की अवधि में अबतक कुल 4638 व्यक्तियों पर उ0प्र0 महामारी कोविड-19 विनियमावली 2020 की धारा 15 (03, 04 एवं 05) का उल्लंघन पाये जाने पर अबतक कुल 4638 व्यक्तियों पर जुर्माना लगाकर 06 लाख 70 हजार रूपये वसूला गया है।
उन्होने बताया कि भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के तहत 449 मुकदमें दर्ज किए गये है, जिसमें 1074 अभियुक्त है। इसके सापेक्ष 968 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।