बस्ती । ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. प्रेम त्रिपाठी ने किर्गिस्तान (विश्केक) में मेडिकल की पढाई करने गये छात्रों को सकुशल भारत वापस लाने की मांग प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री से किया है। शुक्रवार को बस्ती सदर विधायक दयाराम चौधरी को ज्ञापन देते हुये आग्रह किया कि लगभग एक हजार से अधिक भारतीय छात्र जिनमें 10 छात्र बस्ती के भी हैं उनके सुरक्षित वापसी का आग्रह किया।
डा. प्रेम त्रिपाठी ने बताया कि बताया कि छात्रों की वापसी के लिये सरकार द्वारा केवल एक विमान की व्यवस्था की गई है जो पर्याप्त नहीं है। दो छात्रों की कोरोना से मौत हो चुकी है जबकि एक छात्रा की स्थिति गंभीर है। कहा कि इस वैश्विक आपदा के समय में छात्रों के अभिभावक परेशान है। सदर विधायक दयाराम चौधरी ने आश्वासन दिया कि इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री से आग्रह किया जायेगा कि तत्काल प्रभाव से छात्रों को वापस लाने का प्रबन्ध किया जाय। ज्ञापन देने वालों में डा. प्रेम त्रिपाठी के साथ जिलाध्यक्ष डा. लालजी आजाद शामिल रहे।