गांव के बीचोबीच खींची जा रही हाईटेंशन लाइन को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, जिम्मेदार मौन



  • बस्तीः सदर तहसील के हल्लौर नगरा गांव के बीचोबीच खींची जा रही हाईटेंशन लाइन को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। दर्जनों की संख्या मे कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर अविलम्ब समस्या के निदान की मांग किया है। गांव के नागेन्द्र कुमार ने बताया कि पड़ियापार विद्युत उपकेन्द्र से आ रही 11 हजार वोल्ट की सप्लाई गांव से होंकर जायेगी। आबादी के बीचोबीच हाईटेंशन तार खींचा जाना कतई उचित नही है।


 


आये दिन इससे घटनायें होंगी। बताया यह भी जा रहा है कि हाईटेंशन लाइन खींचने के लिये दूसरे मार्ग का सर्वे किया गया था लेकिन व्यापक जनहित को दरकिनार कर गांव के बीच लाइन खींची जा रही है। अनेकों मकानों से होकर गुजरने वाले खतरनाक विद्युत तारों से गांव के लोगों की आजादी छिन जायेगी। वे अपने मकान की छतों का उपयोग नही कर पायेंगे। ग्रामीणों ने हाईटेंशन लाइन के लिये केबल द्वारा खींचे जाने की मांग किया है। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से द्वारिका प्रसाद, शिवबचन शर्मा, रामअजोर, केदारनाथ, धर्मपाल, भरत कुमार, भागवत, हनुमन्त लाल, सुरेन्द्र कुमार यादव, जमुना प्रसाद, भगवानदास,लक्ष्मी प्रसाद, राकेश यादव, रविन्द्रनाथ, धर्मेन्द्र कुमार,विश्राम शर्मा, विष्णु यादव, रामनाथ, संजय शर्मा, रामबिलास, संतराम मौर्य, हनुमान यादव, रामअवध अग्रहरि आदि मौजूद थे।


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
देश राज नारंग इंटर कॉलेज वाल्टर गंज के प्राचार्य ने विभागीय अधिकारियों एव शिकायतकर्ता के विरूद्ध कोर्ट जाने की धमकी दी, कहा बिना वज़ह परेशान किया जा रहा है
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image