नई दिल्ली: मिलिट्री इंटेलीजेंस, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और IB द्वारा रविवार को दिल्ली के करोलबाग से पकड़े गए पाकिस्तानी हाई कमीशन के दो अधिकारी और एक ड्राइवर दरअसल पाकिस्तान आर्मी से जुड़े थे. ये लोग पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के एक सीक्रेट प्लान के तहत 2013 से दिल्ली स्थित पाकिस्तानी हाई कमीशन में बतौर वीजा सेक्शन में काम करने लगे और एक पेशे से पाकिस्तानी हाई कमीशन का ड्राइवर बन गया.
बता दें कि गिरफ्तार किए गए आबिद और ताहिर खुद को भारतीय सेना का क्लर्क बताते थे और खुद की पोस्टिंग दिल्ली स्थित भारतीय सेना के सेंट्रल बोर्ड पोस्ट ऑफिस में बताकर भारतीय सेना में सेंध लगाने में जुटे थे. इन लोगों के पास सेना के अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं.
ISI अपने प्लान को सफल बनाने के लिए हर महीने एक मोटी रकम इन तीनों को पहुंचाता था. ISI देश के सभी संवेदनशील बॉर्डर पर फोर्स की तैनाती और इंडियन आर्मी में हथियारों की खेप से जुड़ी गोपनीय जानकारियां हासिल करना चाहता था.
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान हाई कमीशन के दोनों अधिकारी भारतीय सेना के लोअर ग्रेड के कुछ जवानों के घर में घुसपैठ कर चुके थे ताकि वो अपने मिशन में कामयाब हो जाएं.