डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं को आगामी 10 जून तक मनरेगा के तहत कराये जाने वाले कार्यो का इस्टिमेट जमा करने का दिया निर्देश

बस्ती 06 जून 2020 सू०वि०, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को आगामी 10 जून तक मनरेगा के तहत कराये जाने वाले कार्यो का इस्टिमेट जमा करने का निर्देश दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होने कहा कि जिला योजना में निर्धारित परिव्यय का 20 प्रतिशत धन का कार्य मनरेगा के तहत कराया जायेंगा। सभी विभाग परिव्यय के अनुसार ही अपना इस्टिमेट जमा करेंगे। 


           समीक्षा में पाया कि वन विभाग ने 1.20 करोड, नलकूप 13.30 लाख, सरयू नहर खण्ड-4 36 लाख, सिचाई 28.53 लाख, उद्यान 12.76 लाख रूपये का कार्य योजना एवं इस्टिमेट तैयार कर प्रस्तुत किया है। जिलाधिकारी ने सिचाई खण्ड सिद्धार्थ नगर तथा गोण्डा पीडब्लूडी प्रांतीय खण्ड एवं निर्माण खण्ड भूमि संरक्षण विभाग कृषि को 10 जून तक सम्पूर्ण इस्टिमेट जमा करने का निर्देश दिया है। 


             उन्होने कहा कि शासन द्वारा विभाग के आहरण-वितरण अधिकारी मनरेगा में डोगल लगाने के लिए अधिकृत है। उन्होने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने आहरण-वितरण अधिकारी तथा लेखाकार का नाम एवं पदनाम तत्काल मनरेगा कार्यालय को भेजवाये।


          उन्होने उपायुक्त मनरेगा को निर्देश दिया कि तीसरे चरण में जेई और कम्प्यूटर आपरेटर की ट्रेनिंग तत्काल कराना सुनिश्चित करें। साथ ही जो कार्य स्वीकृत हो गये है उनका आईडी जनरेट कराये, ताकि मौके पर वो कार्य शुरू कराया जा सके। उन्होने अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी को निर्देश दिया कि सभी सड़को पर मनरेगा से कराये जाने वाले कार्य का अलग-अलग इस्टिमेट बनेगा। 


         बैठक में सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, पीडी आरपी सिंह, उपायुक्त मनरेगा इन्द्रपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, अर्थ एवं संख्याधिकारी टीपी गुप्ता एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।