छात्र अमन दुबे के नेतृत्व में फीस माफी को लेकर छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने डी को ज्ञापन सौंपा एम


बस्ती। छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम श्री आशुतोष निरंजन से छात्र अमन दुबे के नेतृत्व में मिलकर ज्ञापन सौंपा तीन सूत्रीय ज्ञापन में फीस माफी किराया माफी जैसे मुद्दे रहे 


छात्रों का पक्ष रखते हुए अमन दुबे ने कहा कि सभी विद्यालय पिछले 3 माह से बंद है और शिक्षण कार्य बाधित पर कई विद्यालय लॉक डाउन की भी फीस मांग अभिभावकों को परेशान कर रहे हैं जो पूर्णता गलत है उन्होंने कहा सभी की आमदनी पर लॉक डाउन का दुष्प्रभाव पड़ा हैजिस को ध्यान में रखते हुए छात्रों के तीन माह की फीस माफ की जाए या फिर उस में कुछ कटौती की जाए 


धीरज तिवारी ने कहा शहर में रह रहे छात्रों के हॉस्टल व रूम का किराया माफ किया जाए


 सुधांशु त्रिपाठी ने कहा कि यदि विद्यालय इसके बाद भी अगर अभिभावकों पर दबाव बनाते हैं तो उन्हें वृहद छात्र आंदोलन का सामना करना पड़ेगा


  ज्ञापन सौंपते समय उदय पांडे आनंद मणि त्रिपाठी आदि मौजूद रहे