बस्ती :- प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के रिहाई की मांग को लेकर कांग्रेस की महारसोई जारी


बस्ती । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के रिहाई की मांग को लेकर दूसरे दिन रविवार को भी काग्रेस ने सेवा सत्याग्रह के द्वारा महारसोई को जारी रखा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने बताया कि 12 जून तक महारसोई के द्वारा जरूरतमंद लोगों को भोजन कराने का सिलसिला जारी रहेगा। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर पहुंचे प्रदेश महासचिव एवं जनपद प्रभारी विश्व विजय सिंह ने पार्टी नेताओंए कार्यकर्ताओं का साहस बढाया। कहा कि भाजपा चाहे जितना जुल्म करें कांग्रेस के सिपाही सेवा भाव के द्वारा संकट के समय सहयोग जारी रखेंगे। 


ष्सेवा की होगी विजयए हम सबमें हैं लल्लू अजयष् कांग्रेस का सिपाहीए मजदूरों का भाईष् संकल्प के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महारसोई में बने भोजन को कटेश्वरपार्कए रेलवे स्टेशनए शिव हर्ष किसान पीण्जीण् कालेज आदि स्थानों पर असहाय और जरूरतमंदों को भोजन कराया गया। महारसोई और भोजन वितरण में कोरोना वायरस संक्रमण के खतरों को देखते हुये शारीरिक दूरीए मास्कए सेनेटाइजर आदि का प्रयोग किया जा रहा है। 


कांग्रस अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओंए पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि महारसोई में पार्टी के कार्यकर्ता बढ चढकर हिस्सा ले रहे हैं। कांग्रेस उत्पीड़न से डरने वाली नहीं है। 


महारसोई को संचालित कराने और भोजन वितरण में मुख्य रूप से पूर्व विधायक अम्बिका सिंहए राम जियावनए प्रेमशंकर द्विवेदीए ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ष्ज्ञानूष् डाण् दीपेन्द्र सिंहए विश्वनाथ चौधरीए विपिन रायए सचिन शुक्लए कौशल त्रिपाठीए रफीक खानए अलीम अख्तरए ज्ञान प्रकाश पाण्डेयए आशुतोष श्रीवास्तवए दुर्गेश त्रिपाठीए पवन वर्माए विक्रम चौहानए अनुराग पाण्डेयए रंजीत चौहानए नफीस अहमदए फैजूए सूरज गुप्ता आदि शारीरिक दूरी का पालन करते हुये योगदान कर रहे हैं।


Popular posts
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
देश राज नारंग इंटर कॉलेज वाल्टर गंज के प्राचार्य ने विभागीय अधिकारियों एव शिकायतकर्ता के विरूद्ध कोर्ट जाने की धमकी दी, कहा बिना वज़ह परेशान किया जा रहा है
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image