बस्ती, । एडी हेल्थ बस्ती मंडल डा. सीके शाही ने कहा कि लाकडाउन के कारण टीकाकरण का कार्य प्रभावित था। इस समय कोविट प्रोटोकाल के तहत टीकाकरण कार्य कराया जा रहा है। बस्ती मंडल में अब तक 1,29 लाख बच्चों व 51 हजार से ज्यादा गर्भवती महिलाओं माताओं का टीकाकरण कराया जा चुका है। डा. शाही मंडल स्तरीय वर्चुअल कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यशाला में मंडल के तीनों जिलों के सीएमओ, व टीकाकरण से सम्बन्धित अधिकारी और मीडियाकर्मी शामिल रहे। उन्होने बताया कि टीकाकरण केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में ग्लब्स, सेनेटाइजर, मास्क आदि उपलब्ध है।
आशा व एएनएम से कहा गया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुये टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से जारी रखें। उन्होने कहा 20 जून तक मडल में कुल 9,337 सत्र आयोजित होने थे। लाकडाउन के कारण सत्र प्रभावित थे, स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयासों से अब तक 8515 सत्रों का सफल आयोजन किया जा चुका है। जो शेष रह गये है उन्हे भी अगले कुछ दिनों में पूरा करा दिया जायेगा। यूनीसेफ की स्टेट एडवोकेसी अफसर गिताली, स्टेट न्यूट्रीशन अफसर ऋचा ने बताया कि 12 तरह की बीमारियों से बचाव के लिये टीकाकरण उपलब्ध है। प्रदेश में लगभग 95 हजार बच्चांं की र्मात केवल निजिल्स के टीकाकरण से बचाया जा सका है।
कोरोना काल में टीकाकरण का कार्य बेहद सावधानीपूर्वक शुरू कराया गया है। इसके लिये जरूरी है कि लोगों को कोविड प्रोटोकाल की जानकारी दी जाये, जिससे टीकाकरण केन्द्र पर आने वाली मातायें एवं उनके बच्चे दोना पूरी तरह सुरक्षित रहें। यूपीटीएसयू की स्टेट स्पेश्लिस्ट आईईसी शालिनी रमन ने कहा कि इस समय जागरूकता पर विशेष जोर देना है। वीएचएनडी सत्रों पर टीकाकरण का कार्य हो रहा है। मां और बच्चों की अलग अलग सूची तैयार कर टीकाकरण के लिये आमंत्रित किया जाये। उन्होने बताया कि लाकडाउन के दौरान स्वास्थ्य विभाग की सभी सुविधायें ठप हो गयी थी। बच्चों का टीकाकरण न होने से गंभीर बीमारियों के दोबारा फैलने का खतरा बना हुआ था।
तमाम परिस्थितियों को देखते हुये अन्य कार्यक्रमों के साथी टीकाकरण का भी कार्य शुरू कराया गया है। आम लेगों तक यह संदेश पहुंचाने में मीडिया की अहम भूमिका हों सकती है। सीएमओ बस्ती डा. जेपी त्रिपाटी ने कहा कि टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सभी आशाओं और एएनएम को प्रशिक्षित किया गया है जिससे वे टीकाकरण केन्द्रों पर आने वालों माताओं को जागरूक कर सकें। उन्होने बताया कि जिले में 3,206 सत्र का आयोजन किया जाना था, अब तक 3,145 सत्र आयोजित हो चुके हैं। इन सत्रों के दौरान 18,157 गर्भवती माताओं व 44,494 माताओं को प्रतिरक्षित किया जा चुका है। कार्यशाला में सीएमओ सिद्धार्थनगर डा. सीमा राय, सीएमओ संतकबीरनगर डा. हरगोविन्द सिंह व अन्य अधिकारियों ने टीकाकरण से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।