बस्ती :- कोतवाली पुलिस द्वारा 5000 रूपया का इनामीया वांछित अभियुक्त सन्नी राय उर्फ राजा भाई गिरफ्तार 


 


बस्ती 11 जून पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री पंकज के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी सदर श्री गिरीश कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक श्री रामपाल यादव थाना कोतवाली के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी चौकी जेल गेट श्री जनार्दन प्रसाद थाना कोतवाली मय टीम द्वारा समय 09.00 बजे रोडवेज के पास से अभियुक्त सन्नी राय उर्फ राजा भाई पुत्र श्री रामजतन राय निवासी ग्राम भूपगढ थाना गोलाबाजार जनपद गोरखपुर हाल पता म0न0 एलआईजी/बी 175/6 बुद्ध बिहार पार्ट सी तारामण्डल थाना रामगढ़ ताल जनपद गोरखपुर उम्र करीब 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। 


घटना का संक्षिप्त विवरण….. 


दिनांक 11/06/2020 को प्रभारी चौकी जेल गेट श्री जनार्दन प्रसाद मय हमराह उ0नि0 सचिन्द्र हेड कांस्टेबल अवधेश वर्मा के रोडवेज पर मौजूद थे मुखबिरी सूचना पर मु0अ0सं0 76/20 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती से सम्बन्धित पुरस्कार घोषित अपराधी सन्नी राय उर्फ राजा भाई पुत्र श्री रामजतन राय निवासी ग्राम भूपगढ थाना गोलाबाजार जनपद गोरखपुर हाल पता म0न0 एलआईजी/बी 175/6 बुद्ध बिहार पार्ट सी तारामण्डल थाना रामगढ़ ताल जनपद गोरखपुर पकड़ लिया गया।


गिरफ्तार अभियुक्त सन्नी राय उर्फ राजा भाई का अपराधिक इतिहास   


1.मु0अ0स0 330/19 धारा 419/420/467/468/471/34 IPC व 43/65/66/66C/66D/70 IT ACT व 143 रेलवे ACT थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती 


2. मु0अ0स0 76/2020 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती


गिरफ्तार करने वाली टीम 


1.उ0नि0 जनार्दन प्रसाद चौकी प्रभारी जेल गेट थाना कोतवाली जनपद बस्ती


2.उ0नि0 सचिन्द्र थाना कोतवाली जनपद बस्ती


3.हेड कांस्टेबल अवधेश बर्मा थाना कोतवाली जनपद बस्ती