बस्ती 01 जून 2020 सू०वि०, कोरोना वायरस के कारण घोषित लाकॅडाउन के बाद आज से ट्रेन का संचालन शुरू हो रहा है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन तथा पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बभनान एवं गौर रेलवे स्टेशन जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक यात्री का बायोडाटा तैयार किया जाए तथा थर्मल स्क्रीनिंग की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान कोरोना लक्षण वाले व्यक्तियों को कोरेंटाइन सेंटर में 14 दिन कोरेन्टाइन किया जायेंगा। इस लिए एक वाहन की व्यवस्था भी रखें और संदिग्ध पाए गए व्यक्ति को कोरेन्टाइन सेंटर भिजवाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग करने वाले स्टाफ को स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए पीपीई किट उपलब्ध करा दें, हाथ धोने और सैनिटाइजेशन की पूरी व्यवस्था रखें, साफ-सफाई का एवं ड्यूटी पर लगे स्टाफ के भोजन पानी की व्यवस्था नियमित रूप से रखें।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम हरैया प्रेम प्रकाश मीना ने बताया कि घघौआ पुलिस चैकी पर तैनात कंप्यूटर ऑपरेटरों का बभनान एवं गौर स्टेशन पर ड्यूटी लगाई गई है। इनको निर्धारित प्रोफार्मा भी दे दिया गया है। इस प्रोफार्मा पर यात्री की सूचना अंकित करके जिला मुख्यालय पर विकास भवन एवं स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था कर ली गई है तथा इसके लिए सीएचसी गौर के स्टाफ को लगाया गया है। उन्होने यह भी बताया कि गोण्डा प्रशासन द्वारा भी दो कर्मचारियों की तैनाती की गयी है, जो गोण्डा जाने वाले यात्रियों की ब्योरा तैयार करेंगे।
बभनान में जीआरपी के इंस्पेक्टर ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर 2 पर ट्रेन रुकेगी और वहां से यात्री सीढ़ी के रास्ते प्लेटफार्म नंबर एक पर आएंगे और यहां से वे बाहर निकलेंगे। उनके पास कुल आठ लोगों का स्टाफ है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया स्थानीय थाने से और भी स्टाफ बुलाकर यहां पर तैनात किया जाए। ट्रेनों के आने के समय संपूर्ण व्यवस्था चाक-चैबंद रखी जाए। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार चंद्र प्रताप सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी एसपी सिंह, बीडीओ अनुपम एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे।
------------