बस्ती आई जी और एसपी द्वारा साइबर अपराधों पर लगाने हेतु मंडल के तीनों जिले के अधिकारीओ, कर्मचारियों की बैठक की


बस्ती, 02.06.2020पुलिस लाइन बस्ती सभागार में दिनांक 02.06.2020 को पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती श्री आशुतोष कुमार व पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना की उपस्थिति में परिक्षेत्र के तीनो जनपद बस्ती,सन्तकबीरनगर ,सिद्धार्थनगर के अधिकारी /कर्मचारियों के साथ साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए कोरोना वायरस (कोविड-19) को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए साइबर अपराध पर कार्यशाला/ गोष्ठी का आयोजन किया गया। पुलिस महानिरीक्षक बस्ती व पुलिस अधीक्षक बस्ती के मार्गदर्शन में तीनों जिलों के साइबर सुरक्षा के कर्मचारियों को साइबर अपराधों के रोकथाम के साथ-साथ वांछित अपराधियों की धरपकड़ करने तथा साइबर क्राइम के संबंध में आमजन को जागरूक करने के बारे में तथा साइबर सुरक्षा व तकनीक के संबंध में प्रोजेक्टर के माध्यम से डैमो देते हुए विशेष जानकारी दी गई । पुलिस महानिरीक्षक बस्ती व पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा साइबर व अन्य अपराध से संबंधित अपराधियों को पकड़ने के लिए बेहतर आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने के संबंध में व साइबर अपराध, ऑनलाइन बैंक फ्रॉड , सोशल मीडिया का दुरुपयोग , महिला सुरक्षा के मद्देनजर हॉस्टल अथवा माल में हिडन कैमरा सर्च करने सहित अन्य साइबर अपराधों के बारे में जागरूक करते हुए विस्तृत जानकारी दी गई । यातायात मुख्यालय द्वारा डिजिटल चालान हेतु दिये गये टेबलेट को पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती श्री आशुतोष कुमार व पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर /यातायात श्री गिरीश कुमार सिंह ,TSI श्री कामेश्वर सिंह व अन्य यातायात कर्मीयों को दिया गया ।



Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
देश राज नारंग इंटर कॉलेज वाल्टर गंज के प्राचार्य ने विभागीय अधिकारियों एव शिकायतकर्ता के विरूद्ध कोर्ट जाने की धमकी दी, कहा बिना वज़ह परेशान किया जा रहा है
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image