बहुतचर्चित अमहट पुल का लोकार्पण तथा कप्तानगंज विधानसभा में सड़वालिया घाट पुल, महादेवा विधानसभा में बनकटी पिपरपाती मार्ग पर सेलहराघाट पुल का शिलान्यास मा० उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या जी के द्वारा जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में कल दोपहर 03 बजे ऑनलाइन वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के द्वारा सर्किट हाउस से किया जाएगा।
बहुतचर्चित अमहट पुल का लोकार्पण एवं 2 अन्य पुलों का शिलान्यास उप मुख्यमंत्री द्वारा होगी:- हरीश द्विवेदी सांसद