बस्ती। सर्राफा एवं स्वर्ण व्यवसायी संघ की ओर से लॉक डाउन के बाद से ही जरूरत मंद परिवारों में खाद्यान्न किट वितरण लगातार जारी है।
नगर अध्यक्ष राकी सोनी ने बताया कि अध्यक्ष कुन्दन वर्मा के संयोजन में मंगलबाजार, गांधीनगर, पुरानी बस्ती आदि क्षेत्रों के जरूरतमंद परिवारों में प्रतिदिन सहयोग जारी है। बुधवार को गांधीनगर के धर्मशाला रोड के जरूरतमंद परिवारों में खाद्य किट सौंपा गया जिससे कोई परिवार भूखा न रहने पाये। इसी कड़ी में सर्राफा से जुड़े कारीगर परिवारों में प्राथमिकता से सहयोग किया।
राहत किट वितरण में रामकृष्ण सोनी, विश्वनाथ सोनी, हरिओम यादव लल्ला, रामानन्द सोनी, मनोज सर्राफ, ताना जी गलाई वाले, सूरज सोनी, मणिलाल वर्मा, जगन्नाथ सर्राफ, पंकज सोनी, त्रिलोकी सोनी,बब्लू सर्राफ, राजन गुप्ता, मनीष अग्रवाल, रामकुमार सर्राफ, श्याम सर्राफ, रमेश सर्राफ, ञ्रवण कुमार सर्राफ,राकी सोनी, टुनटुन सोनी, अंकुश मराठा आदि योगदान दे रहे हैं।