उत्‍तरी सिक्किम बॉर्डर पर नियमित रूप से होने वाली पेट्रोलिंग के दौरान भारत और चीन की सेनाओं के बीच झड़प हुई।


नई दिल्‍ली: उत्‍तरी सिक्किम बॉर्डर पर भारत और चीनी सैनिकों के बीच आमना-सामना हुआ है और उनके बीच हाथापाई हुई है. भारतीय सेना ने अपने बयान में माना है कि भारतीयों और चीनी सैनिकों के बीच हाथापाई हुई है. सेना की पूर्वी कमान ने एक बयान में कहा है कि आक्रामक हरकतें हुई जिसमें दोनों तरफ के सैनिकों को चोटें आई. मामले को सुलझा लिया गया है. कहा जा रहा है कि उत्‍तरी सिक्किम के नाकू ला सेक्‍टर में ये झड़प हुई.  यह एरिया सड़क मार्ग से नहीं जुड़ा है. इस इलाके में सिर्फ हेलीकॉप्‍टर से ही जाया जा सकता है.
सूत्रों का कहना है कि नियमित रूप से होने वाली पेट्रोलिंग के दौरान दोनों पक्षों की सेनाओं के बीच झड़प हुई. नाकू ला सेक्‍टर मुगुथांग के आगे है. परंपरागत रूप से नाकू ला एरिया को शांत माना जाता रहा है और इससे पहले दोनों देशों के सेनाओं के बीच इस इलाके में ऐसी घटना नहीं देखी गई.


सूत्रों के मुताबिक सीमा विवाद के मद्दनेजर इस तरह की घटनाएं हो जाती हैं. हालांकि स्‍थापित प्रोटोकॉल के मुताबिक इनका निपटारा कर लिया जाता है. हालांकि दोनों पक्षों के बीच इस तरह की घटना लंबे वक्‍त के बाद हुई है.


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
देश राज नारंग इंटर कॉलेज वाल्टर गंज के प्राचार्य ने विभागीय अधिकारियों एव शिकायतकर्ता के विरूद्ध कोर्ट जाने की धमकी दी, कहा बिना वज़ह परेशान किया जा रहा है
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image