तुलसी मीर सम्मान से सम्मानित हुए अम्बेडकर नगर के तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु !


रियाज़त है ख़ुद की और साथ में दुआएं भी ! ऐसे में मंज़िल रहेगी दूर कब तक !! चर्चित कवि व मंच संचालक तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु का यह शेर ख़ुद उनके ही किरदार पर सटीक बैठता है ! अंबेडकरनगर निवासी कवि जिज्ञासु पेशे से शिक्षक हैं ! कविता और शायरी उनका शौक़ है जो उन्हें निरंतर शोहरत के नए-नए पायदान पर खड़ा करता है ! यह बताना ज़रूरी है कि जिज्ञासु शायरी के साथ-साथ कवि सम्मेलन व मुशायरे की निजामत का किरदार बखूबी निभाते हैं ! किसी भी तरह का साहित्यिक व सामाजिक मंच हो वहां जिज्ञासु की उपस्थिति ही कार्यक्रम की कामयाबी हुआ करती है ! लेखन का शौक भी ऐसा कि हर विषय वस्तु पर किसी न किसी विधा में लिख देते हैं ! कोरोना संक्रमण व लॉक डाउन के साथ सोशल मीडिया पर ऑनलाइन कवि सम्मेलन तथा फेसबुक लाइव शो में निरंतर जिज्ञासु जी का काव्य पाठ व संचालन चल रहा है ! रवीना प्रकाशन नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित जिज्ञासु का प्रथम काव्य संग्रह -  " एक आईना जिज्ञासु की कलम से " पाठकों द्वारा खूब पसंद की गई ! हाल ही में कई साहित्यिक संस्थाओं द्वारा जिज्ञासु को सम्मानित किया गया है ! इसी कड़ी में " हम तुम और ग़ज़ल शायरी एवं ग़ज़ल संध्या परिवार " द्वारा आयोजित ऑनलाइन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में जिज्ञासु जी को तुलसी मीर सम्मान से नवाज़ा गया है ! उनके सम्मान पर शिक्षकों कवियों और साहित्यकारों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी !



Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
देश राज नारंग इंटर कॉलेज वाल्टर गंज के प्राचार्य ने विभागीय अधिकारियों एव शिकायतकर्ता के विरूद्ध कोर्ट जाने की धमकी दी, कहा बिना वज़ह परेशान किया जा रहा है
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image