बस्ती। 09 मई । जनपद के सोनहा थाना क्षेत्र के चिरई बुजुर्ग गांव के क्वारंटीन सेंटर में भड़के लोगों ने ग्राम प्रधान के बेटों पर हमला बोल दिया। हमले में ग्राम प्रधान के दो पुत्र घायल है। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छान-बीन शुरू कर दिया है।
बाहर से गावँ वापस आने वालों के लिए अन्य गांव की तरह चिरई बुजुर्ग गावँ के प्राथमिक विद्यालय को भी कोरेण्टाइन केंद्र बनाया गया था , जहां पर 27 अप्रैल को मुम्बई से लौटे 14 श्रमिको को रखा गया था। थोड़े दिनों बाद ही प्रधान का पोता राहुल सिंह भी वापस लौट तो उसे भी कोरेण्टाइन सेंटर में रखा गया। विद्यालय पर कोरेण्टाइन में राह रहे लोगो के भोजन की व्यवस्था को लेकर विवाद खड़ा हुआ ,प्रधान द्वारा केवल अपने पोते के लिए भोजन की व्यवस्था करने और बाकी को अपने घर से खाने की व्यवस्था की बात को लेकर पहले से ही नाराज थे। पोते को खाना भेजे जाने को देख उनका गुस्सा भड़क गया और देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि खाना लेकर पहुंचे प्रधान के पुत्र विजयकुमार व धीरेंद्र के साथ कहा सुनी मार-पीट में बदल गयी और लोगो ने जाम कर प्रधान पुत्रो को पिता ।उन्होंने दो बेटों में से एक का जबड़ा तोड़ दिया ,दूसरा पुत्र भी घायल हो गया। घटना की सूचना पा कर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज गया।
इंस्पेक्टर सोनहा राजेश मिश्र ने बताया कि ग्राम प्रधान चिरई बुजुर्ग अमरनाथ सिंह की तहरीर पर कोरेण्टाइन में रह रहे गांव के ही छह लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।