सिद्धार्थनगर - में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव दस और मरीज पाए गए। यह लोग उन्ही क्वारंटीन सेंटर में रह रहे थे जहां से पहले ही दो लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे बाहर से लौटने वाले लोगों को जिला प्रशासन क्वारंटीन हाउस में रख रहा है। एक मई को महामाया पॉलिटेक्निक कॉलेज क्वारंटीन हाउस में महाराष्ट्र से आया एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया था। वहीं सिद्धार्थनगर शहर स्थित गंगा पब्लिक स्कूल में भी कौशांबी से लौटा दूसरा व्यक्ति कोरोना वायरस पाया गया था। जिला प्रशासन ने इन दोनों क्वारंटीन हाउस में रहने वाले 63 लोगों का नमूना जांच के भेजा था। इनकी रिपोर्ट्स आई हैं उनमें फिलहाल 10 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। सीएमओ डॉ सीमा राय ने बताया कि अभी संक्रमित 10 मरीजों की लिस्टिंग की जा रही है। सिद्धार्थनगर में वर्तमान में दूसरे प्रदेश और जिलों से आए 3,000 से अधिक लोग क्वारंटीन किए गए हैं।
सिद्धार्थ नगर में 10 नए लोग मिले कोरोनापोजीटिव,पहले से ही किए गए थे क्वारेंटिन