बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के सांडपुर गांव मे जमीनी विवाद को लेकर आधा दर्जन से अधिक लोगो ने घर पर चढा कर मारने पीटने का आरोप गांव के ही एक व्यक्ति ने लगाया है। मुकामी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पडताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के थाना क्षेत्र के सांडपुर गांव निवासी शैलेन्द्र सिंह ने पुलिस को दिये शिकायती प्रार्थना-पत्र में आरोप लगा है की 29अप्रैल की शाम को खेत के मेड को लेकर मेरे घर पर रणजीत , सर्वजीत, राणा रणजय,राणा रितेश, मन्जूलता,सन्नी आदि लोग मेरे घर पर लाठी डंडे, कट्टा एंव धार दार हथियार लेकर चढ कर मुझे मार पीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। मेरे द्वारा भाग कर जान बचाने की कोशिश की गई तो उक्त लोग दौडाकर मुझे फिर से मारने पीटने लगे।गांव के कुछ लोगो द्वारा बीच बचाव करने पर विपक्षी गाली गालोच एंव जान माल की धमकी देते हुए फरार हो गये। मुकामी पुलिस ने शैलेन्द्र की तहरीर पर सात लोगो के खिलाफ आइपीसी की धारा 147,148, 149,308, 323,504,506के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पडताल कर रही है। इसी संबंध मे प्रभारी,निरीक्षक दुबौलिया ब्राह्म गौड ने बताया की शैलेन्द्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घायल को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया और अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।जल्द ही गिरफ्तार किया जायेंगा।