सरकार फार्मर रिलीफ पैकेज की तैयारी मे, एक लाख करोड़ तक के किसानो के कर्जे हो सकते है माफ, कई चरणों में होगी ये कर्ज माफ़ी

केंद्र सरकार किसानों को एक और बड़ी राहत (farmers relief package) देने की तैयारी कर रही है. जानकार बताते हैं कि मोदी सरकार किसानों को बड़े पैमाने पर कर्ज माफी का तोहफा दे सकती है. जानकारी मिली है कि सरकार किसानों के लिए 1 लाख करोड़ रुपये तक के कर्ज माफी का ऐलान कर सकती है. यह कर्ज माफी कई चरणों में की जाएगी.


सरकार के सूत्र बताते हैं कि केंद्र सरकार किसानों के लिए पहले चरण में 25,000 करोड़ रुपये की कर्ज माफी का ऐलान कर सकती है. किसानों के लिए यह बड़ी राहत होगी.


बता दें कि देश का किसान इस समय पहले कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन से परेशान था, अब पाकिस्तान से आई टिड्डियों ने देश में बड़े पैमाने पर फसलों को चौपट कर दिया है. इस समय किसानों पर कुदरत की दोतरफा मार पड़ी है. 


लॉकडाउन के चलते फल-सब्जियों की मांग बहुत कम हो गई है, जिसका सीधा असर किसानों पर पड़ा है. थोक बाजार में कृषि उत्पादों के दाम 30-40 फीसदी गिर गए हैं. प्याज और टमाटर उत्पादक किसानों का तो हाल ही बुरा है. थोक मंडी में प्याज 500 रुपये क्विंटल के आसपास चल रही है, जिससे किसानों की लागत तक नहीं निकल पा रही है. यही हाल टमाटर का है. दिल्ली के फुटकर बाजारों में टमाटर 10-15 रुपये किलो में बिक रहा है.


इन हालात को देखते हुए केंद्र सरकार किसानों के हक में कर्ज माफी का फैसला लेने जा रही है.  


केंद्र सरकार का शुरू से ही किसानों पर फोकस रहा है. 2022 तक किसानों की आमदनी बढ़ाकर दोगुना करने के टारगेट पर लगातार काम किया जा रहा है.


पिछले दिनों आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया था. इस पैकेज में भी एक बड़ा हिस्सा किसान, खेती और उससे जुड़े काम-धंधों के लिए था. इस पैकेज में किसानों के लिए 30,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त इमर्जेन्सी वर्किंग कैपिटल फंडिंग की व्यवस्था की गई थी.


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
देश राज नारंग इंटर कॉलेज वाल्टर गंज के प्राचार्य ने विभागीय अधिकारियों एव शिकायतकर्ता के विरूद्ध कोर्ट जाने की धमकी दी, कहा बिना वज़ह परेशान किया जा रहा है
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image