बस्ती । नियति प्रवासी श्रमिकों का कड़ा इन्तहान ले रही है। ऐसे कठिन समय में समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव के संयोजन में लॉक डाउन के बाद से ही जरूरतमंद परिवारों में खाद्यान्न और प्रवासी श्रमिकों को भोजन, जलपान कराये जाने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि आज देश का मजदूर तबका जिन जान लेवा स्थितियों का सामना कर रहा है उसके लिये केन्द्र और राज्य सरकारों की नीतियां जिम्मेदार हैं।
मंगलवार को बड़े बन के निकट प्रवासी श्रमिकों को भोजन, जलपान एवं विभिन्न क्षेत्रों में राहत सामग्री के वितरण में मुख्य रूप से अरविद सोनकर, महेश तिवारी, छोटू मिश्र, जावेद पिण्डारी, विनय आदि ने योगदान दिया।