बस्ती। समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कोरोना संक्रमण के लॉक डाउन अवधि में प्राइवेट विद्यालयों को फीस माफ किये जाने हेतु दिशा निर्देश दिये जाने की मांग किया।
ज्ञापन में कहा गया है कि अनेक अभिभावकों ने अवगत कराया है कि लॉक डाउन के कारण उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई है। सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने सरकार और जिला प्रशासन से मांग किया कि जनपद के सभी निजी विद्यालयों को निर्देश दिये जांय कि संकट की घडी में वे अभिभावकों से विगत तीन माह के किसी भी प्रकार का शुल्क न लिया जाय न ही उन पर दबाव बनाया जाय। जनहित में निजी विद्यालय पठन-पाठन में सहयोग करें।
ज्ञापन देने वालों में फूलचन्द्र श्रीवास्तव, अरविन्द सोनकर आदि शामिल रहे।
सपा जिलाध्यक्ष महेंद्रनाथ ने विद्यालयों की फीस माफी का ज्ञापन दिया