सन्नी लियोन परिवार सहित भारत छोड़ कर अमेरिका पहुंची,कहा वायरस से यहां रहूंगी सुरक्षित,लांस एंजेलेंस में उनका एक घर

नई दिल्ली, 11 May, 2020एक्ट्रेस सनी लियोनी कोरोना के बीच भारत से यूएस चली गई हैं. अपने साथ सनी अपने पति डेनियल वेबर और बच्चों को भी ले गई हैं. इससे पहले सनी लियोनी मुंबई में परिवार संग रह रही थीं. उन्होंने कई टिक टॉक वीडियो और लॉकडाउन में समय बिताते हुए फोटोज शेयर की थीं.



 फोटो, अपने बच्चों संग सनी लियोनी


कोरोना वायरस का खतरा दुनियाभर में मंडरा रहा है और ऐसे में सभी को घर में रहने और ट्रेवल ना करने की हिदायत सरकार से मिल रही है. लेकिन एक्ट्रेस सनी लियोनी कोरोना के बीच भारत से यूएस चली गई हैं. अपने साथ सनी अपने पति डेनियल वेबर और बच्चों को भी ले गई हैं.परिवार की फोटो शेयर कर दी खबर


सनी लियोनी ने मदर्स डे पर पोस्ट लिख सभी को इस बारे में बताया. उन्होंने लिखा, 'सभी मॉम्स को हैप्पी मदर्स डे. जब आपकी जिंदगी में बच्चे आ जाते हैं तो आप अपनी प्राथमिकताओं और ख्याल को पीछे छोड़ उनके बारे में सोचते हैं. डेनियल वेबर और मैं अपने बच्चों को वहां लेकर आए हैं जहां हमें लगता है कि वो इस अदृश्य वायरस कोरोना से ज्यादा सुरक्षित करेंगे. घर से दूर हमारे एक घर जो लॉस एंजलिस में है. मुझे पता है मेरी मां मुझे यही करने को कहती. मां आपको याद करती हूं मां.'


सनी के अलावा उनके पति डेनियल वेबर ने कैलिफोर्निया से अपनी फोटो शेयर की है. उन्होंने कमेंट में बताया कि वो गोवत फ्लाइट से विदेश गए हैं. यहां उनके फैन्स ने उनकी वापसी पर खुशी भी जताई.



बता दें कि इससे पहले सनी लियोनी मुंबई में परिवार संग रह रही थीं. उन्होंने कई टिक टॉक वीडियो और लॉकडाउन में समय बिताते हुए फोटोज शेयर की थीं.


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
देश राज नारंग इंटर कॉलेज वाल्टर गंज के प्राचार्य ने विभागीय अधिकारियों एव शिकायतकर्ता के विरूद्ध कोर्ट जाने की धमकी दी, कहा बिना वज़ह परेशान किया जा रहा है
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image