बस्ती,19 मईअ खिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्टीय महासचिव और समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर दूसरे प्रांतों और जिलों मे फँसे बस्ती के निवासियों को निजी साधनों से वापस आने की अनुमति देने की मांग किया है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने एस डी एम और प्रभारी नोडल अधिकारी को इस संदर्भ में कार्यवाही का लिखित निर्देश जारी किया है। श्री राना ने अपने पत्र में लिखा है कि जनपद के सैकडों परिवार दूसरे जिलों व प्रदेशों मे लाॅक डाउन के चलते फंसे हुए हैं जबकि तमाम लोग बस्ती मे भी अन्य जनपदों और प्रदेशों से आकर फंस गए हैं। श्री राना ने कहा कि ऐसे लोगों को अब बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है जिसका शाशन प्रशाशन संज्ञान लेकर अनुमति पत्र जारी करे।
उन्होंने आश्चर्य जताया कि जब मुंबई, पंजाब, दिल्ली से लगायत केरल और तमिलनाडु तक के लोग ट्रेनों, बसों,ट्रकों, ऑटो, ठेलों , रिक्शों और साईकिलों से आ जा रहे हैं तो आखिर निजी वाहनो से लोगों को मूवमेंट पास क्यों नही जारी किया जा रहा है। श्री राना ने बताया कि इसके पहले भी मुख्यमन्त्री सहित उच्चiधिकारियों को पत्र लिख कर लोगों को निजी साधनों द्वारा अपने गन्तव्य तक जाने की अनुमति का प्रावधान किये जाने की मांग किया था। उन्होंने उम्मीद जताया कि लाॅक डाउन 4 मे आम आदमी को ऐसी सहूलियतें अवश्य दी जाएंगी।
ससम्मान
संवाददाता महोदय (राना दिनेश प्रताप सिंह)