बस्ती, 23 मई। बस्ती हेल्थ क्लब ने आज फिर लखनऊ से 21 मरीजों की जीवन रछक दवाएं मंगवाई। शहर से लेकर जनपद के विभिन्न कोने से लोग बस्ती आकर अपने परिजनों की दवाएं ले गए । 09 मरीजों को घर तक दवाएँ पहुचाई गयी।
उक्त जानकारी देते हुए बस्ती हेल्थ क्लब के संयोजक राना दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि लखनऊ से बस्ती आने वाली दवाओं की यह नवीं खेप है। उन्होंने बताया कि लम्बे समय से लाक डाउन के चलते कैंसर, हार्ट, लीवर, किडनी, न्यूरो आदि गम्भीर रोगों का लखनऊ और गोरखपुर मे इलाज करा रहे मरीजों की समस्या बढ़ गयी थी ऐसे मे बस्ती हेल्थ क्लब ने उनका काम आसान किया।
श्री राना ने बताया कि लखनऊ मे भूपेंद्र दूबे, प्रतीक श्रीवास्तव, अजय कुमार सिंह और गोरखपुर में हरिओम पाल तथा बस्ती मे अमन गुप्ता व रोहित यादव की टीम इस कार्य में लगातार कार्य कर रही है उन्होंने कहा अब तक सैकड़ों मरीजों को यह सुविधा मिल चुकी है और लाक डाउन पूरी तरह तक मरीजों की यह सेवा निरन्तर जारी रहेगी।